पालमपुर : सिविल अस्पताल पालमपुर का गुरुवार को कायाकल्प की टीम दौरा किया। कायाकल्प टीम ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, उनके प्रचालन प्रक्रियाओं व अन्य सभी विभागों का निरीक्षण किया। टीम ने अपने निरीक्षण के दौरान ऑपरेशन थिएटर, ओपीडी, विभिन्न वार्ड, ब्लड बैंक, आपातकालीन सुविधाओं की जांच की। टीम ने अस्पताल में स्वच्छता की परख भी की। वही रिकॉर्ड भी खंगाला। कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्रदेश भर के स्वास्थ्य संस्थानों का दौरा करने के बाद बेहतर कार्य करने वाले अस्पताल को पुरस्कार के लिए चुना जाता है। वर्तमान समय में पालमपुर का सिविल अस्पताल पूर्व में भी कायाकल्प सम्मान अर्जित कर चुका है। कायाकल्प टीम में डॉ अशोक गुप्ता डॉ विशांत शर्मा तथा डॉक्टर तन्वी बंसल शामिल रही।
बॉक्स: अस्पताल की व्यवस्थाओं की जांच किया है । टीम अपनी फीडबैक उच्च अधिकारियों को सौंपेगी।
के बाद रिपोर्ट सरकार को देगी। अस्पताल में मरीजों को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। बेहतर चिकित्सकों और अन्य सुविधाओं के साथ प्रयास रहता है कि रोगियों को यथासंभव उत्कृष्ट उपचार उपलब्ध करवाने के साथ-साथ स्वच्छता के मानकों को भी पूरा करने का प्रयास अस्पताल प्रबंधन का रहता है।
डॉ. एस चक्रवर्ती, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी,सिविल अस्पताल पालमपुर